जिस थिएटर में लगी थी ये फ़िल्म, वहाँ नहीं चली थी शोले...


banner

एक से एक दिग्गज कलाकारों से भरी 1975 में आई फ़िल्म ‘शोले’ जिसमें अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र अमज़द ख़ान, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, जया बच्चन और एके हंगल जैसे बड़े अभिनेता शामिल थे। वहीं फ़िल्म ‘चंद्रावल’ में मुख्य रोल में उषा शर्मा थी, और इस हरियाणवी  फ़िल्म ‘चंद्रावल’ के सामने ‘शोले’ फिस्सड्डी साबित हुई थी।

‘चंद्रावल’ फ़िल्म की प्रोड्यूसर भी उषा ही थीं। वह अपने एक इंटरव्यु में बताती नज़र आती हैं कि लोगों में यह भ्रांति फ़ैल गई थी कि फ़िल्म के सुपरहिट होने के कुछ दिन बाद उषा शर्मा की मौत हो गई थी, मगर यह सच नहीं है।

वहीं उषा शर्मा सोशल मीडिया पर अपने इंटरव्यू में आगे बताती हैं कि जहां-जहां हमारी फिल्म ‘चंद्रावल’ लगी थी, वहां शोले फिल्म नहीं लगती थी। उषा बताती हैं कि उन्होंने इस फ़िल्म में अपना सब कुछ लगा दिया था और फिल्म हिट हुई तो उन्हें एक नई पहचान मिली। 

यह फ़िल्म एक लोहार जाति की लड़की ‘चंद्रावल’ और सूरज नाम के लड़के की प्रेम कहानी थी। चंद्रावल, हरियाणावी में बनी तीसरी फ़िल्म थी और पहली कमर्शियली सक्सेसफुल फिल्म भी साबित हुई थी। 

‘चंद्रावल’ और ‘शोले’ फिल्म के बीच में यह मुकाबला एक बेहद अनोखा मुकाबला है। जहाँ पूरा भारत ‘शोले’ देखने को पागल हुआ जा रहा था, वहीं हरियाणा में ‘चंद्रावल’ फिल्म ने ‘शोले’ को अपने आगे कहीं टिकने तक नहीं दिया था।

‘चंद्रावल’ में उषा शर्मा के साथ मुख्य भूमिका में हीरो जगत जाखड़ थे, इस फिल्म का संगीत जेपी कौशिक ने दिया था और निर्देशन जयंत प्रभाकर ने किया था। इस फ़िल्म के सुपरहिट गाने आज भी लोगों की ज़ुबान पर हैं।

Share Your Comments

Related Posts

banner

टी20 में तूफान लाने वाला युवा: अभिषेक शर्मा...

भारतीय क्रिकेट में एक नया नाम तेज़ी से चमक रहा है — अभिषेक शर्मा, बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज़ ने अपनी तूफानी पारियों से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है।

banner

रोहित शर्मा वनडे व टेस्ट कप्तान इस संदेश के साथ जय शाह ने ख़त्म की बहस...

 शाह ने कोच राहुल द्रविड़ और सीनियर तिकड़ी रोहित, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को जीत समर्पित करते हुए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई दी।