नवरात्रि में माता को रिझाने के लिए गुनगुनाएं ये भक्ति भरी भेंट...


banner

भारत देश भक्ति भाव से भरा देश है, यहां भक्त पूजा पाठ करने व अपने ईष्ट को रिझाने के लिए हर दिन, कोई ना कोई नया त्यौहार मनाते नज़र आते हैं, और नवरात्रि का त्यौहार तो एक नई उर्जा लेकर आता है,  इसमे भी चैत्र नवरात्रि का एक अलग ही महत्व है।

नवरात्रि में माता की चौकी लगती है और नौ दिनों तक माँ के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। इन्हीं चैत्र नवरात्रि में माँ जगदंबा का ध्यान करके उनके गुणों का बखान करते हुए गायक 'मनीष काला' ने माता की एक सुंदर भेंट हम सब भक्तों के लिए प्रस्तुत की है। जिसके बोल हैं, 'बोलो जय जयकार' मनीष द्वारा गाई गई यह एक बहुत ही प्यारी भेंट है, जिसका संगीत 'सुशांत अस्थाना' ने दिया है। माता की प्यारी भेंट को श्रद्धा भाव के साथ लिखा है 'सुनील कुमार' ने और इसे मिक्स एंड मास्टर किया गया है 'ईवा प्रोडक्शन' के द्वारा।

माता की भेंट का मन मोह लेने वाला वीडियो 'सूरज वैद' ने बनाया है। जगदम्बा की इस भेंट के नज़ारे आपको वैष्णो देवी धाम की यात्रा पर ले जाते हैं। वहीं गाने के साथ-साथ मनीष काला ने भेंट को कंम्पोज़ भी किया है और उनकी आवाज़ का जादू आपको भक्ति भाव में डुबाए जाता है। भाव से भरी माता की भेंट में मनीष प्रार्थना करते हैं, माँ की सेवा कर लो भक्तों, हो जाएगा बेड़ा पार... तो बोलो जय जयकार... लिंक पे क्लिक कर आप भी सुनिए और खो जाइए जगत जननी की भक्ति में अश्विन चैत महीने साल में आते हैं एक बार 

यही आस्था, यही श्रद्धा रखकर नवरात्रि के त्यौहार मनाएं। भक्त माँ से अपने कष्टों को दूर करने की कामना करें हैं, और मैया से आशीर्वाद पाकर खूब प्रसन्नता पाएं। मैया के नवरात्रि में भक्ति का माहौल पूरे देश भर में छाया रहता है, चौकियां लगती हैं, भजन कीर्तन होते हैं, और नवरात्रि के समापन पर कन्याओं को अष्टमी के दिन भोग लगाकर माता को प्रसन्न किया जाता है, और मन से यही आवाज़ आती है, बोलो जय जयकार...

Share Your Comments

Related Posts

banner

इन देवी देवताओं की भक्ति से राहु केतु शांत...

जानिए राहु और केतु की उत्पत्ति, इनसे जुड़े दोष और जीवन पर इनके प्रभाव

banner

नवरात्रि का आठवां दिन: मां महागौरी की पूजा का महत्व...

नवरात्रि का अष्टम दिवस देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी को समर्पित है।

banner

सातवें नवरात्रि पर कालरात्रि विजय का आशीर्वाद देती है...

नवरात्रि का सातवाँ दिन माँ दुर्गा के सातवें रूप माँ कालरात्रि को समर्पित है।