शिक्षा विभाग खिलाएगा एमसीडी स्कूल के छात्रों को फ़ुटबॉल।


banner

शिक्षा विभाग ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए एमसीडी स्कूल के छात्रों को फ़ुटबॉल खिलाने का फ़ैंसला लिया है। जिसके तहत छात्रों को फुटबॉल की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसमें 6 से 8 स्कूलों के छात्रों को शामिल किया जाएगा।

एमसीडी फिज़िकल शिक्षा विभाग का कहना है कि अप्रैल से ट्रेनिंग सेशन के दौरान 1184 बच्चों को ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही 40 रुपये तक का रिफ्रैशमेंट भी दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने बताया कि नज़फगढ़ ज़ोन में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 4 क्लस्टर बनाए गए हैं और ज़ोनल स्तर पर अलग-अलग टीमों से मैच कराए गए तो बच्चों की  प्रतिमा सराहनीय रही।

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एमसीडी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने फुटबॉल सीखने में जितनी मेहनत व लगन दिखाई उसका असर ग्राउंड पर दिखेगा। एमसीडी की फ़ुटबॉल टीम ने जितने भी मैच खेले उनमें किसी में भी नहीं हारी बल्कि विरोधी टीम के ख़िलाफ़ टोटल 40 गोल किए। इस सफलता के बाद रोहिणी वेस्ट ज़ोन नरेला, केशव पुरम, शाहदरा नॉर्थ, और सिविल लाइन ज़ोन में भी दो-दो क्लस्टर बनाए। पहली अप्रैल में एमसीडी के छात्रों की फुटबॉल की ट्रेनिंग का काम शुरू हो जाएगा।

इस ट्रेनिंग के लिए हर कलस्टर में कोच की व्यवस्था भी की गई है। अधिकारियों ने बताया कि एमसीडी स्कूलों में सभी वर्गों के बच्चे पढ़ते हैं और फुटबॉल जैसे खेल में बहुत अधिक शक्ति की जरूरत होती है। इसके लिए छात्रों को खाने को रिफ्रैशमेंट भी दिया जाएगा।

एमसीडी शिक्षा विभाग ने बताया कि एमसीडी के छात्रों की फुटबॉल की ट्रेनिंग पर जो भी खर्च होगा उस धनराशि की व्यवस्था पहले ही कर ली गई है।

Share Your Comments

Related Posts