शेरगढ़ में ऐसे धूमधाम से निकली श्री अग्रसेन शोभायात्रा...


banner

शेरगढ़ में सोमवार को श्री अग्रवाल सभा ने बड़ी धूमधाम के साथ महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा निकाली। इस शोभायात्रा में मुख्य अतिथि CA तरुण बंसल रहे। उन्होंने मंच से कहा क्योंकि महाराजा अग्रसेन की जयंती शारदीय नवरात्रि के समय आती है, यह भी एक कारण है कि यह बहुत पावन पर्व है। उन्होंने बताया कि अग्रसेन जी ने हमें भाईचारे और एकता के साथ रहने का संदेश दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज अग्रवाल समाज का देश की तरक्की में बहुत बड़ा योगदान है।

तरुण बंसल ने 2008 में चार्टर्ड अकाउंटेंसी की डिग्री पूरी की थी और पिछले 17 साल से चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर काम कर रहे हैं और कई नामी मल्टीनेशनल कंपनियों में अपने अनुभव से काम कर चुके हैं।

शोभायात्रा का शुभारंभ महेश चंद्र गर्ग और गोपीचंद गर्ग ने किया। रास्ते में ब्राह्मण, जाटव और निषाद समाज के लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत किया। जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण गुर्जर, रामवीर प्रधान, साबिर उस्मानी, विपिन गैस एजेंसी, विकास उपाध्याय, कपिल मावई और रामकुमार वर्मा ने स्वल्पाहार से सभी का सम्मान किया।

शोभायात्रा का संचालन अखिलेश गर्ग और मयंक जैन एड. ने किया। इस दौरान संजय बंसल और अनिल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित किया। मुख्य अतिथि CA तरुण बंसल सहित सभी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। शोभायात्रा में बांकेलाल को सभापति चुना गया। जगह-जगह लोग उत्साह से स्वागत करते दिखे। अग्रवाल सभा अध्यक्ष दाऊदयाल तायल और अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

शोभायात्रा का समापन श्री महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में हुआ, जहां महाराजा अग्रसेन का गुणगान किया गया। रथ पर महाराजा अग्रसेन की जीवनी दिखाई गई और ड्रोन से पुष्प वर्षा भी की गई। जगह-जगह लोग इस आयोजन को देखकर बहुत खुश हुए।

Share Your Comments

Related Posts