TikTok की बिक्री योजना तय, 120 दिनों में पूरा होगा सौदा...


banner

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में एक नया एक्ज़िक्यूटिव ऑर्डर साइन किया, जिसमें TikTok की अमेरिकी यूनिट की बिक्री को लेकर स्पष्ट योजना सामने आई है। इस योजना के तहत TikTok की अमेरिकी संपत्तियों का नियंत्रण नए निवेशकों को सौंपा जाएगा, जिनमें Oracle मुख्य निवेशक होगा।

बार-बार टली TikTok पर बैन की तारीख

कानून के मुताबिक इस बिक्री की समय-सीमा जनवरी तय की गई थी, लेकिन ट्रंप प्रशासन ने इसे चार बार टाला – फरवरी, अप्रैल, जून और पिछले हफ़्ते। इसका मक़सद यह था कि TikTok अमेरिका में चलता रहे और साथ ही यूज़र्स के डाटा की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके।

डाटा सुरक्षा रही सबसे बड़ी प्राथमिकता

उप-राष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने साइनिंग के दौरान कहा,

“चीनी पक्ष की ओर से कुछ हिचकिचाहट ज़रूर थी, लेकिन हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता यह थी कि TikTok चलता रहे और अमेरिकी नागरिकों के डाटा की प्राइवेसी सुरक्षित रहे।”

सौदे की कीमत और बड़े नाम

राष्ट्रपति ने सौदे की सभी डिटेल्स साझा नहीं कीं, लेकिन साफ किया कि अमेरिकी निवेशक यूज़र्स का डाटा कंट्रोल करेंगे।

•            Oracle की भागीदारी तय है।

•            मीडिया कारोबारी रूपर्ट मर्डोक और टेक अरबपति माइकल डेल भी निवेशकों में शामिल हो सकते हैं।

•            पहली बार सौदे की वैल्यू बताई गई है, जो करीब 14 अरब डॉलर है।

कौन-कौन होंगे नए हिस्सेदार

जानकारी के मुताबिक, Oracle, MGX और प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक मिलकर लगभग 50% हिस्सेदारी TikTok अमेरिका में लेंगे। हर निवेशक का हिस्सा करीब 15% होने की उम्मीद है। वहीं ByteDance की हिस्सेदारी 20% से कम होगी, ताकि 2024 के कानून का पालन किया जा सके।

MGX एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस निवेश कंपनी है और सिल्वर लेक की पार्टनर है। यह यूएई के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शेख तहनून बिन जायद अल नाहयान से जुड़ी है, जो राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद के भाई हैं।

कंटेंट में बदलाव की आशंका पर जवाब

जब राष्ट्रपति से पूछा गया कि क्या नए मालिकों के आने के बाद TikTok का कंटेंट बदलेगा, तो उन्होंने कहा कि “हर दृष्टिकोण को निष्पक्षता से पेश किया जाएगा।”

Share Your Comments

Related Posts