खत्म हुई कोहली और गंभीर की तकरार...
.png)
गौतम गंभीर जोकि भारतीय टीम के वर्तमान हेड कोच हैं और कोहली के बीच मैदान पर कुछ मशहूर तकरारें हुई हैं, खासकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में, जिसने सोशल मीडिया पर उनके फैंस को बांट दिया था। हालांकि, अब जब दोनों भारतीय टीम में कोच और खिलाड़ी के रूप में एक ही ड्रेसिंग रूम साझा कर रहे हैं, तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहली बार एक इंटरव्यू के जरिए इन अफवाहों को खत्म करने का फैसला किया।
BCCI द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक झलक में, कोहली और गंभीर एक-दूसरे को छेड़ते नजर आए, खासकर उन तमाम मौकों पर जब उन्होंने मैदान पर विरोधी टीम के खिलाड़ियों से तकरार की। कोहली ने गंभीर से पूछा कि जब भी वो मैदान पर किसी खिलाड़ी से उलझते हैं, तो वो किस मानसिकता में चले जाते हैं। लेकिन भारतीय टीम के हेड कोच के जवाब ने कोहली को चौंका दिया।
विराट कोहली: जब आप बल्लेबाजी कर रहे होते हैं और विरोधी टीम से कुछ बात होती है, तो क्या आपको लगता है कि ये आपकी लय से बाहर कर सकता है और आप आउट हो सकते हैं, या फिर ये आपको और ज्यादा प्रेरित करता है?
गौतम गंभीर: आप मुझसे ज्यादा तकरार में पड़े हैं। मुझे लगता है कि आप इस सवाल का मुझसे बेहतर जवाब दे सकते हैं।
विराट कोहली (हंसते हुए): मैं तो सिर्फ ये ढूंढ रहा हूं कि कोई मेरी बात से सहमत हो जाए। ये नहीं कह रहा कि मैं गलत हूं। कोई तो बोले, हां, यही होता है।
कोहली और गंभीर 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की सफलता के अहम हिस्से थे। अब दोनों खिलाड़ी और कोच के रूप में एक साथ मिलकर देश को विश्व क्रिकेट में और ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं।