टी20 में तूफान लाने वाला युवा: अभिषेक शर्मा...

भारतीय क्रिकेट में एक नया नाम तेज़ी से चमक रहा है — अभिषेक शर्मा, बाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज़ ने अपनी तूफानी पारियों से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है।
अभिषेक का टी20 अंतरराष्ट्रीय सफर जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू हुआ था। डेब्यू के बाद से उन्होंने लगातार अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं और दर्शकों दोनों को प्रभावित किया है। उनका सबसे बड़ा धमाका फरवरी 2025 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में देखने को मिला, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ महज़ 54 गेंदों पर 135 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 13 छक्के और 7 चौके जड़े। यही नहीं, इस पारी ने भारत के लिए कई नए रिकॉर्ड भी बनाए जैसे किसी भारतीय बल्लेबाज़ का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर और सबसे ज़्यादा छक्के।
सिर्फ इतना ही नहीं, अभिषेक ने इस पारी में 37 गेंदों पर शतक पूरा किया, जो भारत के लिए दूसरा सबसे तेज़ शतक है। इससे पहले रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में शतक बनाया था। इसके अलावा उन्होंने 17 गेंदों पर अर्धशतक जमाकर दिखा दिया कि उनके पास पावर और क्लास दोनों हैं।
उनके टी20 करियर की झलक देखें तो अब तक उन्होंने 17 मैचों में 535 रन बनाए हैं। उनका औसत 33 से ज़्यादा और स्ट्राइक रेट करीब 194 के आसपास है, जो किसी भी टी20 बल्लेबाज़ के लिए बेहद शानदार माना जाता है। उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं, साथ ही 40 से ज़्यादा चौके और इतने ही छक्के ठोके हैं।
अभिषेक की क्रिकेट यात्रा भी कम दिलचस्प नहीं रही। पंजाब के अमृतसर में जन्मे, उन्होंने बचपन से ही क्रिकेट को करियर बनाने का ठान लिया था। स्कूल और जूनियर स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने पंजाब की रणजी और लिस्ट-ए टीम में जगह बनाई। इसके बाद अंडर-19 भारतीय टीम में उनका जलवा देखने को मिला, जहां उन्होंने एशिया कप और वर्ल्ड कप में योगदान दिया। IPL ने उनकी प्रतिभा को और निखारा — दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेलते हुए उन्होंने छक्कों-चौकों की बरसात की।
आज अभिषेक शर्मा 25 साल की उम्र में 5 फीट 7 इंच की ऊंचाई पर खड़े होकर भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ी उम्मीद बन चुके हैं। उनके बल्ले से निकलने वाला हर शॉट बताता है कि यह खिलाड़ी आने वाले समय में भारत का टी20 सुपरस्टार बन सकता है।
Share Your Comments
Related Posts


रोहित शर्मा वनडे व टेस्ट कप्तान इस संदेश के साथ जय शाह ने ख़त्म की बहस...
शाह ने कोच राहुल द्रविड़ और सीनियर तिकड़ी रोहित, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को जीत समर्पित करते हुए टीम इंडिया को हार्दिक बधाई दी।