‘बाइडेन’ बोले विदेशियों से नफ़रत करता है ‘भारत’...

‘अमरीका’ के राष्ट्रपति ‘जो बाइडेन’ का कहना है कि ‘भारत’ की विकास की रफ्तार धीमी है और इसका उन्होंने अजीब सा कारण दिया। बाइडेन ने कहा है क्योंकि ‘भारत’ विदेशियों से नफरत करता है। ‘बाइडेन’ एक चुनावी कैंपेन में बोल रहे थे, उसी समय उन्होंने कहा ‘भारत’, ‘जापान’,’रूस’ और ‘चीन’ जैसे देशों में विकास की दर धीमी है क्योंकि यह सभी देश विदेशियों से नफरत करते हैं।
वहीं ‘अमरीका’ विदेशियों का स्वागत करता है, इसलिए ‘अमरीका’ की विकास दर अन्य देशों से कई गुना अधिक है। ‘बाइडेन’ ने कहा यह सभी देश नहीं चाहते कि उनके देश में विदेशी नागरिक आएं, बसें और काम करें इसलिए उनकी विकास दर ‘अमरिका’ की तुलना में काफी धीमी है।
इस बयान से कुछ दिन पहले ‘अमरीका’ के राजदूत ‘एरिक गारसेटी’ ने कहा था कि ‘भारत’ के लोग ‘अमरीका’ में बड़ा परिवर्तन ला रहे हैं और उन्होंने ‘अमरीका’ में रह रहे भारतीयों को खूब सराहा था। ‘गारसेटी’ ने कहा था कि ‘अमरीका’ में पढ़े भारतीयों ने यहां की अर्थव्यवथा को नई उंचाइयाँ पर पहुंचाया है और देश की नामी कम्पनियों के सीईओ भारतीय मूल के हैं।
वहीं ‘जो बाइडेन’ ने ‘भारत’ का विदेशियों से नफ़रत वाला बयान एक चुनावी कैंपेन के दौरान दिया जब वह चुनाव के लिए फ़ंड इक्टठा करने के दौरान ‘वॉशिंटन’ में जनता को सम्बोधित कर रहे थे। राष्ट्रपति ‘जो बाइडेन’ का रूख भारत को लेकर हमेशा से ही सकारात्मक नहीं रहा है। वह आए दिन ‘भारत’ व अन्य देशों के बारे में नकारात्मक बयान देते रहे हैं और इस बार उन्होने ‘भारत’ के साथ-साथ ‘रूस’, ‘जापान’ व ‘चीन’ को भी निशाने पर लिया है।
Share Your Comments
Related Posts

आज यह है यूएन में भारत की साख...
1945 में संस्थापक सदस्य बनने के बाद से भारत की छवि अलग-अलग दौर में अलग तरह से उभरी।
.jpeg)
भारत-पाकिस्तान फाइनल: शोएब अख्तर और AI की राय...
भारत और पाकिस्तान का T20 मुकाबला फिर से क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच लेकर आएगा
.jpeg)
निस्सांका का शतक बेकार, भारत ने श्रीलंका को पछाड़ा...
एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण का भारत और श्रीलंका का मुकाबला दुबई में खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया।